कान का संक्रमण दूर करने के घरेलू नुस्खे

 



कान का संक्रमण दूर करने के घरेलू नुस्खे


सर्दियों के समय बैक्‍टीरियल और वायरल संक्रमण होना काफी आम बात होती है। कान का संक्रमण बैक्‍टीरियल और वायरल संक्रमण की वजह से ही होता है। कान के अंदर यदि म्यूकस युक्त तरल का जमाव होने लगे, तो यह संक्रमण कहलाता। कान का संक्रमण काफी तकलीफ देह होता है।

कान के दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार

लहसुन का तेल- वैसे तो कान के संक्रमण को दवाओं से ठीक कर दिया जा सकता है लेकिन लंबे समय तक दवाइयां खाते रहने से यह बेअसर होने लगती हैं। कान के संक्रमण को यदि पूरी तरह से ठीक करना हो तो घरेलू नुस्‍खे बडे़ काम के होते हैं। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे कि कान के संक्रमण को किस तरह से ठीक किया जा सकता है।


लहसुन- 3-4 लहसुन की कलियों को थोड़े से पानी में 5-7 मिनट तक के लिये उबालें। फिर उसमें पीस कर थोड़ा सा नमक मिलाएं। मिश्रण को एक साफ सूती कपड़े में बांध कर संक्रमित कान पर रखें। आप चाहें तो दूसरी विधि भी अपना सकती हैं। इसके लिये 2 बड़ी लहसुन की कलियों को 2 चम्‍मच तिल के तेल में तब तक गरम करें जब तक कि वह काला ना हो जाए। फिर इसे तेल की 2-3 बूंदे कानों में टपका लें।


टी ट्री ऑइल- देा बूंद टी ट्री ऑइल को दो चम्‍मच जैतून तेल और हल्‍के गरम पानी के साथ मिक्‍स कर के कानों में डालें। कुछ मिनट के बाद कान को साफ कर लें।


प्याज- प्याज को बारीक काट कर माइक्रोवेव में डाल कर कुछ मिनट पकाएं। अब उसमें से रस निचोड़ कर उसे कान में डालें।


जैतून का तेल- जैतून का तेल हल्‍का सा गरम कर के कानों में डालने से राहत मिलती है।


तुलसी- तुलसी की पत्‍ती से रस निकाल कर कान में 4-5 बूंद टपका लीजिये। आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों को नारियल तेल में उबाल कर भी कान में डाल सकते हैं। इसे दिन में दो बार डालें।


Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો