पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू नुस्खे
पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू नुस्खे
पीले दांतों को बनाये मोतियों जैसे चमकदार- सफेद और मोतियों जैसे चमकदार दांत व्यक्ति की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण दांत पीले होने लगते हैं| इसके साथ ही जररूत से ज्यादा मीठा खाना, कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन करना और दांतों की ठीक तरह से सफाई न करने से भी ये दांत पीले होने शुरू हो जाते हैं| दांतों के पीलेपन के कारण ही लोग दूसरों के सामने खुलकर हंसने से कतराते हैं| अगर आप भी दांतों के पीलेपन की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू तरीकों को अपनाकर इससे आसानी के साथ राहत पा सकते हैं|
इन घरेलू नुस्खों से करे दातों का पीलापन दूर-
पीले दांतों को सफेद करने के लिए बेकिंग सोडा और नमक-
पीले दांतों को मोतियों जैसे सफेद बनाने के लिए 1चम्मच बेकिंग सोडे में चुटकी भर नमक और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये|
इस पेस्ट को रोजाना अपने दातों में 1 से 2 मिनट तक रगड़ें| 7 दिन तक लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में दातों का पीलापन आसानी के साथ दूर होने लगेगा|
पीले दांतों को सफेद करने के लिए नीम कारगर-
दांतों को चमकाने के लिए रोजाना सुबह और शाम नीम के पाउडर या पत्तो से दातुन करें|
रोजाना 1या 2 बार नीम की दातुन करने से दांतों की समस्या खत्म होने लगती है|
दांतों का पीलापन दूर करे स्ट्रॉबेरी-
स्ट्रॉबेरी में फोलिक एसिड पाया जाता है जो कि दांतों को सफेद रखने में का काम आता है|
स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करने के लिए इसका 1 पेस्ट बनाएं| ब्रश करने के बाद इस पेस्ट को दांतों पर लगाएं|
पेस्ट को 1 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें| लगातार 6-7 दिन ऐसा करने से दांतों में नई चमक आएगी|
टमाटर से करें दांतों के पीलेपन को दूर-
टमाटर का इस्तेमाल करके भी घरेलू तरीके से दातों के पीलेपन को हटाया जा सकता है|
मगर ध्यान रहे की दांतों पर टमाटर का इस्तेमाल ब्रश करने के बाद ही करें इसे आपके दांतों का पीलापन दूर होगा और आपके दांत सफेद और चमकदार होने लगेंगे|
लकड़ी का कोयला पीले दांतों को करे सफेद-
अगर आप प्राकृतिक तरीके से अपने दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं-
तो फिर जली हुई लकड़ी के कोयले को बारीक तरीके से पीसकर इसे अपनी उंगलियों की मदद से दांतों पर मसाज करें|
दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए यह बहुत ही कारगर नुस्खों में से एक है|
Comments
Post a Comment