ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू नुस्खे
ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू नुस्खे
ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन की चाहत तो हर किसी को होती है. लेकिन दमकती त्वचा पाने के लिए स्किन की केयर करना भी बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी अपनी स्किन को हेअल्थी और ग्लोइंग बनाना चाहते है और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी होम रेमेडीज बताने जा रहे है जो चमकदार त्वचा पाने में आपकी मदद कर सकती है.
ग्लोइंग स्किन के लिए स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी स्किन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है स्ट्रॉबेरी का जूस पानी में मिलाकर रोजाना पीने से चेहरे के दाग धब्बे कम होने लगते है और त्वचा में प्राकर्तिक रूप से निखार आता है इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट चेहरे को नैचुरली ग्लोइंग बनता है.
ग्लोइंग स्किन के लिए शहद
शहद बैक्टीरिया से लड़ने में काफी मददगार होता है रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से ना सिर्फ शरीर का फैट कम होता है बल्कि ये उपाय चेहरे के स्किन स्पॉट को गायब कर त्वचा में चमक लाता है.
ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन का फेस पैक
बेसन, चन्दन पाउडर,और हल्दी पाउडर में दूध या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगाए 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले इस घरेलु उपाय से आप ताजगी से भरी हुई और निखरी त्वचा पा सकते है.
ग्लोइंग स्किन के लिए तेल की मालिश
नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हफ्ते में कम से कम चेहरे पर तेल से एक बार मालिश जरूर करे अपनी स्किन टाइप के अनुसार तेल का चुनाव करे जैसे सरसो ,नारियल, बादाम कुमकदी का तेल| तेल से की मालिश त्वचा की चमक बढ़ाने और चेहरे की मांसपेशियों तनाव मुक्त रखकर उसे आराम पहुंचती है.
ग्लोइंग स्किन के लिए दूध
1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखे और कुछ देर सूखने दे उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो ले हफ्ते में 2 बार इस घरेलू उपाय को आजमाने पर चमकदार त्वचा पायी जा सकती है.
ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा
एलोवेरा में ऐसे कई प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा तो प्राकतिक रूप से निखारते है एलोवेरा जेल से रोजाना रात के समय चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह मालिश करें। ऐसा करने से चेहरे पर चमक आती है और कील मुहांसे की समस्या भी दूर होने लगती है.
ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी, शहद और दूध
हल्दी, शहद और दूध में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो त्वचा की मृत कोशिकाएं और बैक्टीरिया को दूर कर चेहरे को स्वास्थ्य और चमकदार बनाते है. एक चम्मच हल्दी में शहद और दूध मिक्स कर ले। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
ग्लोइंग स्किन के लिए पपीता और शहद
पपीते के कुछ टुकड़े लेकर उसे अच्छी तरह से मैश कर ले अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करे और इस पेस्ट को लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। सूखने के बाद चेहरा धो ले पपीते का मास्क चेहरे को नैचुरली ग्लोइंग बनाता है.
ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर का फेस पैक
ओटमील, टमाटर का रस और मक्खन को एकसाथ अच्छी तरह से मिक्स कर ले और अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। टमाटर से बने इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।ये घरेलू उपाय चेहरे को प्राकर्तिक रूप से सुन्दर बनाता है.
ग्लोइंग स्किन के लिए आलू और नीबू
आलू और नीबू त्वचा को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान कर उसे ग्लोइंग बनाते है नीबू के रस के साथ आलू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से इससे कई गुना अधिक फायदे मिलते है आलू को अच्छी तरह से मैश कर इसमें दो चम्मच नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो ले ये घरेलु तरीका स्किन को चमकदार बनाने का कारगर उपाय है.
Comments
Post a Comment