सफेद बालो को कला करने के घरेलू उपाय

 


सफेद बालो को कला करने के घरेलू उपाय


अदरक को घिस कर उसमें दूध मिला कर गाढा पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को अपने बालों में लगा कर 10 मिनट बाद सिर धो लें। इस विधि को हफ्ते में एक बार करें।


सिर से नहाने से पहले अपने बालों में शहद लगाएं और अपने ग्रे बालों को काला होते हुए देखें। ऐसा कई बार करने पर आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिलेगा।


शुद्ध नारियल तेल में थेाड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और सिर में नहाने से 10 मिनट पहले लगा लें। इसके बाद सिर को साफ पानी से धो लें।


क्‍या आपको पता है कि गाय का दूध आपके सफेद बालो को काला बना सकता है? गाय का कच्‍चा दूध ले कर अपने बालों में एक दिन लगाएं। फिर हल्‍के गरम पानी और शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में एक दिन करें।


कडी पत्‍ते रूखे-सूखे और सफेद हो रहे बालों के लिये बहुत अच्‍छा होता है। नहाने से पहले कडी पत्‍ते को पानी में डुबा लें और 1 घंटे के बाद उससे सिर धोएं।


हिना और दही को 50:50 के अनुपात में मिला कर बालों में लगाइये। यदि इस घरेलू उपचार को हफ्ते में एक दिन कर के लगाया जाए तो बालों का रंग प्राकृतिक रूप से बदलने लगता है।


प्‍याज को घिस कर उसके गूदे को सिर पर हफ्ते में 4 बार लगाइये। इससे बालों का रंग दुबारा वापस आ जाएगा और बालों में शाइन भी आएगी।


काली मिर्च के दानों को पानी में उबाल कर उस पानी को बाल धोने के बाद सिर में डालें। फिर जब अगली बार सिर धुलें तब ही इसे धोएं। लंबे समय तक बालों में रखने से यह असर दिखाती है।


आमला का प्रयोग प्राचीन काल से ही होता आ रहा है। बालों में शाइल लानी हो या फिर बाल मजबूत बनाने हों, आमला का पाउडर बहुत अच्‍छा होता है।


सफेद हो चुके बालों को अगर आप ब्‍लैक टी या कॉफी के अर्क से धोएंगी तो आपके बालों का काला रंग वापस आने की संभावना है। ऐसा दो दिन में एक बार करें।


Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો