श्री गणेश के 14 नामो का उच्चारण
॥ श्री गणेश के 14 नामो का उच्चारण ॥
ॐ ॐ
॥ श्री गणेश के 14 नामो का उच्चारण ॥
🐚
==================================
☀☀☀☀☀॥श्री गणेश के 14 नामो का उच्चारण ॥☀☀☀☀☀
☀☀☀☀☀श्री गणेश के 14 नामो का उच्चारण ... मिलेगी कष्टों से मुक्ति☀☀☀☀☀
1. विनायक ,
2. गजानन ,
3. गणेश,
4. लंबोदर ,
5. एकदंत,
6. वक्रतुंड ,
7. विघ्नराज ,
8. भालचंद्र ,
9. गणाधिप ,
10. विकट ,
11. हेरंब ,
12. कृष्णपिंगाक्ष ,
13. आखुरघ
14. गौरीपुत्र।
जो व्यक्ति इन नामों का प्रति दिन उच्चारण कर भगवान गणेश की आराधना करता है। उसके सारे दुख-दर्द दूर होकर उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
भगवान श्री गणेश बुद्धि के दाता होने के साथ भय, चिंता दूर करने वाले देवता हैं। इनका किसी भी समय स्मरण किया जा सकता है।
तंत्र शास्त्रों में गणेशजी के कई रूप बतलाए गए हैं, जिनकी उपासना करने सभी सभी अभीष्ट सिद्ध होते हैं।
समाप्त
ॐ श्रीकराय नमः ।
Comments
Post a Comment