बालकनी वास्तु उपाय
बालकनी वास्तु उपाय

बालकनी से जुड़े
वास्तु उपाय
वास्तुशात्र अनुसार बालकनी में वॉश बेसिन नहीं लगाना चाहिए। बालकनी से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है इसलिए बालकनी में इस तरह की चीजें भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए.
भूमि का मुख पूर्व दिशा की ओर होने पर बालकनी पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए।
वास्तु के अनुसार बालकनी के आकार का भी ध्यान रखना चाहिए। बालकनी में कर्व नहीं होना चाहिए।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, बालकनी के पूर्व दिशा में तांबे का सूर्य लगाए इससे घर की नकारातमक ऊर्जा दूर होगी और धन की कभी कमी नहीं रहेगी.
बालकनी के उतर दिशा में मनी प्लांट का पौधा रखे.
बालकनी के पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाए.
वास्तुअनुसार बालकनी दरवाजे पर लाफिंग बुद्धा लगाना शुभ होता है.
घर के वास्तु दोष को दूर करने को धनलाभ करे लिए बालकनी को पीली लाइट से सजाये.
बालकनी के मध्य भाग में कमल पुष्पकी अल्पना बनाये.
बालकनी को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए ताकि यहाँ से घर में पॉजिटिव एनर्जी प्रवेश कर सके.
Comments
Post a Comment