बालों को सीधा करने के लिए घरेलू नुस्खे

 



बालों को सीधा करने के लिए घरेलू नुस्खे


किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

हॉट ऑयल मसाज का घरेलु  उपाय

बालों में रोजाना गर्म तेल लगाने से बाल बहुत जल्दी सीधे होने लगते है हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम तेल को हल्का गर्म कर लें. अब इस तेल से हल्के हाथो से बालों पर 20 मिनट तक मसाज करें और इसके बाद बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. ये उपाय तेल बालों की जड़ तक पहुंचाकर उन्हें सीधा करने में मददगार है.

हरे धनिये का घरेलु उपाय

हरे धनिये की कुछ पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल ले और इसे छान ले अब इस रस को बालों में लगाए इस उपाय से बाल सीधे होने के साथ ही साथ काले होने लगेंगे.

कोकोनेट मिल्क का घरेलु उपाय

कोकोनट मिल्क के इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट होते हैं. कोकोनट मिल्क में नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें और इसे कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दे. फ्रिज में रखने पर इसमें क्रीमी लेयर आ जायेगी अब इस क्रीम से बालों पर कुछ देर तक मसाज करे और ऐसे ही छोड़ दे. इसके बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें और कुछ देर के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो ले.

शहद का घरेलु उपाय

1 कप दूध में दो चम्मच शहद मिलाकर बालों पर अच्छी तरह से लगा ले और करीब 2 घंटे के लिए बालों को खुला छोड़कर सादे पानी से बालों को धो लें। हफ्ते में कम से कम 1 बार इस उपाय से बाल स्ट्रैट होने लगते है.

ऑलिव ऑयल और अंडे से घरेलु उपाय

बालों के लिए अंडा बहुत ही फायदेमंद होता है कम से कम दो अंडों में ऑलिव ऑयल मिलाकर फेंट ले अब इस  मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाए और मोटे ब्रश वाली  कंघी से बालों को सीधा कर ले इसके बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर कुछ देर बांधने के बाद शैम्पू कर ले बालों को स्ट्रैट करने के लिए ये बेहद कारगर घरेलु नुस्खा है.

मुलतानी मिट्टी से घरेलु उपाय

मुलतानी मिट्टी बालों को नैचुरली सीधा करने का बेहतरीन उपाय है  मुलतानी मिट्टी में अंडे का सफ़ेद भाग और एक चम्मच चावल का आटा मिलकर पेस्ट बना ले अब इस मिक्सचर को बालों में लगाए और मोटे ब्रश वाली कंघी से कंघी कर ले कुछ देर बाद बालों को धो ले और इनपर दूध से स्प्रे कर ले. ये तरीका घुंगराले बालों को स्ट्रैट करने का आसान उपाय है.

एलोवेरा जैल का घरेलु उपाय

एलोवेरा जेल में ऑलिव ऑयल मिलाकर इसे बालों पर लगाकर कुछ देर मसाज करे और इसके बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. अब बालों को शैम्पू करने के बाद हल्के गीले बालों पर कंघी कर ले इस घरेलु उपाय से जल्द ही आपके बाल सीधे होने लगते है.

केले के पैक का घरेलु उपाय

ऑलिव ऑयल में शहद, दही और पके केले को मैश कर अच्छी तरह मिक्स कर ले अब इस मिश्रण को  बालों पर आधे घंटे के लिए लगा ले और इसके बाद बालों को शैम्पू कर ले ये घरेलु उपाय ना सिर्फ बालों को सीधा करता है बल्कि उन्हें सिल्की और सॉफ़्ट भी बनता है.

प्राकृतिक कंडीशनिंग का घरेलु उपाय

जब भी आप बालों को धोये तो उसके बाद बालों पर नियमित रूप से नेचुरल कंडीशनर का प्रयोग करे प्राकर्तिक कंडीशनर के तौर पर चाय के पानी का उपयोग किया जा सकता है इसे बल स्ट्रैट और सॉफ्ट होते है.

Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો