शयन कक्ष वास्तु उपाय

 

शयन कक्ष वास्तु उपाय

शयन कक्ष से जुड़े


वास्तु उपाय


वास्तुअनुसार बेडरूम का आकार चौकोर या आयताकार होना चाहिए।


बेडरूम में सोते समय सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में रखा जाना चाहिए।


शयन कक्ष में ड्रेसिंग टेबल या दर्पण को पूर्व या उत्तर की ओर रखा जाना चाहिए।


रसोईघर शयनकक्ष, पूजाघर या शौचालय के पास नहीं होना चाहिए.


बेडरूम में भगवान की तस्वीरे लगाना नहीं लगानी चाहिये ।


बेडरूम में पूजघर स्थित नहीं होना चाहिये ।


बैडरूम में बिस्तर के सामने आईना लगाने से आराम में परेशानी उत्पन्न हो सकती है.


पलंग शयनकक्ष के द्वार के पास नहीं होना चाहिए। इससे चित्त में व्याकुलता और अशांति बनी रहेगी।


शयनकक्ष का द्वार एक पल्ले का होना चाहिए।


अगर गृहस्वामी को अपने कार्य के सिलसिले में अक्सर टूर पर रहना पड़ता हो तो शयनकक्ष वायव्य कोण में बनाना श्रेयस्कर होगा।


Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો