बालों का झड़ना कम करने के लिए घरेलू नुस्खे

 



बालों का झड़ना कम करने के लिए घरेलू नुस्खे


किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है

प्याज के रस का घरेलु उपाय

प्याज के रस को निकालकर 15 मिनट के लिए बालों की जड़ों में लगाए और इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो ले. हफ्ते में 2 बार इसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

दालचीनी का घरेलु उपाय

दालचीनी में शहद मिलाकर बालों में पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों में लगाए इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो ले.  हफ्ते में कम से कम 2 बार इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होने लगता है.

कच्चे पपीते  का घरेलु उपाय

कच्चे पपीते को अच्छी तरह से पीसकर बालों में कम से कम 20 मिनट के लिए लगाए. इसके बाद सिर को सादे पानी से धो ले ये घरेलु उपाय बालों का झड़ना तो कम करेगा ही साथ ही इससे रूसी की समस्या भी दूर हो जाएगी।

ग्रीन टी का घरेलु उपाय

बालों को झड़ने से रोकने के लिए ग्रीन टी बेहद फायदेमंद होती है चाय में मौजूद एंटी ओक्सिडेन्ट्स बालों को बढ़ने में मदद करते है. एक गिलास पानी में थोडा सा ग्रीन टी बैग डालकर चाय बना ले और फिर इसे ठंडा करने के बाद बालों में लगाये एक घंटे बाद सर धो ले.

तेल मालिश का घरेलु उपाय

बालों और सिर की सही ढंग से मालिश करने से बालों के रोम में रक्त का प्रवाह बढ़ता है और बालों को जड़ों से शक्ति मिलती है. सप्ताह में कम से कम 1 बार नारियल, बादाम, जैतून, अरंडी या आंवला तेल से बालों की जड़ो में मालिश करने पर बालों का झ का घरेलु उपाय ड़ना काफी हद तक कम किया जा सकता है.

मेथी का घरेलु उपाय

मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोने के लिए रख दे सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों और स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो ले बालों का झड़ना रोकने के लिए कम से कम महीने में दो बार इस उपाय को आजमाए.

आंवले का घरेलु उपाय

बालों के प्राकृतिक विकास और बालों का झड़ना रोकने के लिए आंवले का उपयोग करना चाहिए. आंवला का पेस्ट बनाकर इसमें नींबू का रस  मिला ले इस पेस्ट को बालो की जड़ो में लगाए और हल्के हाथो से मसाज करे करीब एक घंटे बाद सिर धो ले. ये उपाय बालों का झड़ना रोककर उन्हें चमकदार बनाता है.

एलोवेरा का घरेलु उपाय

एलोवेरा के जेल में नारियल तेल मिलाकर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथो से बालों की मसाज करे कम से कम आधे घंटे बाद बालों को धो ले एलोवेरा बालों का झड़ना रोकने की एक रामबाण औषधि है..

एग मास्क का घरेलु उपाय

बालों को झड़ने से बचाने के लिए अंडे के पीले भाग में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम किया जा सकता है. अंडे से सेवन से भी बाल हैल्थी बनते है.

दही का घरेलु उपाय

बालों को झड़ने और टूटने से बचाने के लिए दही बेहद फायदेमंद होता है दही को कुछ देर के लिए बालों में लगाए और फिर ठन्डे पानी से बालों को धो ले दही में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जो स्वास्थ्य बालों के लिए जरूरी होते है.

Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો