आँखों के डार्क सर्कल हटाने के आसान घरेलू नुस्खे

 



आँखों के डार्क सर्कल हटाने के आसान घरेलू नुस्खे


डार्क सर्कल से छुटाकारा पाने के आसान व असरकारी उपाय- डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष| आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं| यह समस्या कई वजहों से हो सकती है- जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर बहुत ज्यादा देर तक कंप्यूटर सिस्टम पर काम करने के कारण भी हो सकती है। इन डार्क सर्कल की वजह से व्यक्ति थका हुआ और उम्रदराज भी नजर आने लगता है| किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं| पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करे| ये डार्क सर्कल आपकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ कहते हैं| ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर ही डार्क सर्कल्स को आसानी से दूर किया जा सकता है|

आंखों के नीचे काले घेरे होने के कारण-

डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हैं जैसे कि-

कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं|


इसके अलावा कम सोने से,


साथ ही हार्मोन्स में परिवर्तन होने के कारण,


अव्यवस्थित लाइफस्टाल होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं आदि|


आँखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के टिप्स एवं उपाय-

 टमाटर, नींबू और बेसन से करें आंखों के डार्क सर्कल दूर- 

आंखों के डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर, नींबू और बेसन बेहद ही लाभदायक में से माना जाता है|


1 टमाटर, 1 चम्‍मच नींबू का रस, चुटकी भर बेसन और आधा चम्मज हल्‍दी लेकर पेस्‍ट तैयार कर लीजिये|


अब इस गाढे पेस्‍ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें| ऐसा हफ्ते में 3 बार करने से आंखों के डार्क सर्कल दूर होते नज़र आयेगे|


आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए चंदन जैतून का तेल-

चंदन और जैतून का तेल मिलाकर आंखों के काले घेरों पर लगाये|


इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आखों के डार्क सर्कल्स गायब होने लगेंगे|


डार्क सर्कल दूर करने के लिए तुलसी, नीम और पुदीने का करे प्रयोग-

50 ग्राम तुलसी के पत्ते, 50 ग्राम नीम और 50 ग्राम पुदीने को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा हल्दी पावडर और गुलाब जल मिलाएं|


अब इस लेप को अपने डार्क सर्कल्स पर 15 से 30 मिनट लगाएं और फिर Normal पानी से धो ले| इससे आंखों के काले घेरे आसानी के साथ मिटाने लगेंगे|


आंखों के काले घेरे मिटाने के लिए कच्चे दूध का प्रयोग-

आंखों के काले घेरे को मिटाने के लिए कच्चे दूध में 1 चम्मज शहद मिलाकर रूई की सहायता से आंखों के नीचे के काले घेरों पर लगाएं|


कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा|


आंखों के लिए खीरे और आलू के रस का करे इस्तेमाल-

खीरे और आलू के रस से आंखों के काले घेरे दूर होने लगते हैं|


इसके लिए खीरे या आलू में से किसी को भी लेकर क्रश करके आंखो के ऊपर रखें|


कुछ देर तक आंखें बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के हाथो की उगलियो से घुमाएं|


इससे आंखों के आसपास की जुरिया कम होगी साथ ही कालापन भी घटने लगेगा|


आंखों के काले घेरे के लिए आजमायें संतरे का रस-

संतरे के रस में ग्‍लीसरीन एक साथ मिलाकर रोजाना आंखों और आंखों के आस पास की जगह पर लगाएं|


यह बहुत ही प्रभावशाली उपायों में से एक है| साथ ही डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है|


Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો