ड्राइंग रूम वास्तु उपाय
ड्राइंग रूम वास्तु उपाय

ड्राइंग रूम से जुड़े
वास्तु उपाय
ड्राइंग रूम में अक्वेरियम या कृत्रिम पानी का फव्वारा उत्तर-पूर्व कोना यानी ईशान कोण में बढ़िया माना गया है।
ड्राइंग रूम में किसी भी प्रकार की हिंसात्मक व डरावनी पेंटिग व सीनरी नहीं लगानी चाहिए। घड़ी को हमेशा पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाया जाये।
आपके बैठने के स्थान के सामने घड़ी लगाना अति शुभकारी माना गया है, चूंकि घड़ी समय का प्रतीक है, और समय को हमेशा आगे चलना चाहिए।
घर के लिविंग रूम में बैठते समय बिजनेस और निजि फैसले लेते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका मुंह उत्तर और पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
घर के लिविंग रूम के दरवाजे की दिशा उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
ड्राइंग रूम उत्तर-पश्चिम दिशा में है तो उसमें सफेद रंग होना चाहिए।
Comments
Post a Comment