ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे

 


ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे


किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स की  जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

चावल के आटे का घरेलु उपाय

चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को बाहर निकालने के लिए चावल के आटे में पुदीने की पत्तियों का रस और गुलाबजल अच्छी तरह से मिक्स कर ले. अब इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले.

खीरे के  रस का घरलू उपाय              

चेहरे को तरोताजा और आयल फ्री रखने के लिए खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।

टमाटर का घरलू उपाय

ऑयली स्किन के लिए टमाटर बेहद कारगर है टमाटर का रस निकालकर रूई की सहायता से चेहरे पर लगाएं। रोजाना चेहरे पर इसका इस्तेमाल चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकालकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है.

चन्दन पाउडर का घरलू उपाय

ऑयली  स्किन से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और नारियल पानी मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाय तो चेहरा ताजे पानी से धो लें।

ठन्डे दूध का घरेलु उपाय

तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए कच्चे ठंडे दूध का उपयोग करना चाहिए दूध में मौजूद मैग्नीशियम त्वचा को साफ़ कर कोमल बनाता है और स्किन को आयल फ्री रखता है.

गुलाब जल का घरेलु उपाय

गुलाब जल स्किन को ऑयल फ्री रखने के साथ नमी प्रदान करता है। थोड़ा-सा गुलाब जल लेकर कॉटन बॉल की सहायता से चेहरे को साफ करें। इससे ना सिर्फ चेहरे की त्वचा खिल उठेगी, बल्कि आप फ्रेश नेस भी महसूस करेंगे.

मुल्तानी मिट्टी का घरेलु उपाय

तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद कारगर मानी जाती है मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही और कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें अब चेहरे को धोने के बाद सूखा ले और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। जब ये फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

मसूर की दाल का घरेलु उपाय

मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में खनिज व विटामिन होते हैं जो तैलीय त्वचा के लिए असरदार माने जाते है आधा कप मसूर की दाल को रातभर भिगोने के बाद पीस ले अब इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

शहद का घरेलु उपाय

शहद नैचुरली मॉश्चराइजर का काम करता है यह ऑयली स्किन के लिए बहुत ही बेहतर होता है शहद को कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले और फिर चेहरा धो लें यह त्वचा से मुहासे और कालेपन को दूर करने के साथ ही त्वचा से एक्स्ट्रा आयल को हटाकर उसे और लचीला और चमकदार बनाता है.

क्लींजिंग का घरेलु उपाय

ऑयली त्वचा की क्लींजिंग बेहद अहम होती है क्योकि क्लींजिंग से त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी साफ़ होने के साथ ही त्वचा के रोम छिद्र भी साफ हो जाते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को उबालकर अच्छी तरह से छानने के बाद इसे टोनर की तरह चेहरे पर लगाएं.

Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો