सफ़ेद बालों के लिए घरेलू नुस्खे
सफ़ेद बालों के लिए घरेलू नुस्खे
किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.
आँवले के पेस्ट का घरेलु उपाय
थोड़े से आंवले लेकर इन्ह्ने पीसकर इनका पेस्ट तैयार कर ले और कुछ देर के लिए इस पेस्ट को बालों में लगाकर रखे जब ये सूख जाय तो बालों को अच्छी तरह से वाश कर ले आवला का ये घरेलु उपाय न सिर्फ बालों को लम्बा करता है बल्कि सफ़ेद बालों को काला करने में भी सहायक है.
नारियल और कढ़ी पत्ते का घरेलु उपाय
नारियल के तेल में कढ़ी पत्तों मिलाकर गर्म कर ले जब यह गर्म हो जाय तो इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर रख ले अब कढ़ी पत्ता मिले इस तेल को बालों की जड़ो से सिरे तक लगाए इस उपाय से सफ़ेद बालों की समस्या जल्द ही ख़त्म हो जायेगी.
हिना और मेथी पाउडर का घरेलु उपाय
हिना पॉवडर और मेथी पाउडर में दही और कॉफ़ी पावडर मिलकार पानी की मदद से इसका पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को बालों में लगाए इस उपाय से कुछ ही समय में सफ़ेद बाल काले होने लगते है.
चायपत्ती का घरेलु उपाय
हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बालों को चायपत्ती के पानी से धोएं। आप चाहे तो कॉफी के पानी का इस्तेमाल भी कर सकते है. इससे बाल ना सिर्फ मजबूत और मुलायम होते है बल्कि यह नुस्खा सफ़ेद बालों को काला करने में बेहद कारगर है.
अदरक और शहद का घरेलु उपाय
अदरक को बारीक पीसकर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और इस पेस्ट को बालों में कुछ देर के लिए लगा ले और फिर बालों को अच्छी तरह से धो ले. इस उपाय को हफ्ते में 3 से 4 बार अपनाने से सफेद बाल फिर से काले होने लगते हैं।
आंवला और तुलसी का घरेलु उपाय
आवला पाउडर में तुलसी के पत्तों को पीसकर पानी की मदद से मिक्स करके पेस्ट तैयार करे अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर हलके हाथो से मसाज करे 1 घंटे बाद बालों को धो ले. यह उपाय असमय सफेद बालों को फिर से काले करने में लाभकारी है तुलसी की जगह गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
नारियल और नींबू का घरेलु उपाय
नारियल के तेल में 2 नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले अब इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए बालों में लगा लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस नुस्खे का प्रयोग करने पर सफ़ेद बाल काले होने शुरू हो जाते है.
दही और काली मिर्च का घरेलु उपाय
सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार एक कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। सफेद बाल काले होने लगेंगे।
तिल का घरेलु उपाय
तिल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर आप अपने भोजन में तिल को अधिक शामिल करते है तो इससे आपके बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे।
बादाम और तिल का घरेलु उपाय
बादाम का तेल बालों को पोषण देता है रोजाना बादाम या फिर तिल के तेल से बालों की अच्छी तरह से मसाज करे कुछ ही दिनों में सफ़ेद बाल काले होने लगेंगे.
Comments
Post a Comment