चेहरे पर कसाव के लिए घरेलु नुस्खे
चेहरे पर कसाव के लिए घरेलू नुस्खे
किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.
एलोवेरा जैल का घरेलु उपाय
एलोवेरा चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के साथ ही त्वचा को प्राकृतिेक चमक भी देता है। एलोवेरा का जेल निकालकर चेहरे पर इससे मसाज करे यह त्वचा में कसाव लाने में हेल्प करता है.
खीरे का घरेलु उपाय
खीरे को अच्छी तरह से मैश करके इसका रस निकाल ले अब इस रस को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाए जब ये सूख जाय तो चेहरे को वाश कर ले यह आपकी ढीली होती त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है। खीरा चेहरे की झुर्रियों, काले घेरों और सूजन को भी कम करता है.
जैतून के तेल का घरेलु उपाय
जैतून का तेल त्वचा में न सिर्फ नमी को सील करता है बल्कि ये त्वचा की चमक बढ़ाने और त्वचा में कसाव लाने में भी लाभकारी है जैतून के तेल से त्वचा की कुछ देर हल्के हाथो से मालिश करें। चेहरे पर लोशन की जगह रोजाना जैतून के तेल की मालिश करे यह घरेलु उपाय त्वचा में कसाव का कारगर तरीका है.
चावल और दूध का घरेलु उपाय
चावल के आटे में दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाए और करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो ले. इससे चेहरे के रिंकल्स और डेड सेल्स दूर होने के साथ ही चेहरे की ढीली पड़ चुकी त्वचा में कसावट आती है और चेहरा ग्लो करने लगता है.
ओट्स और दही का घरेलु उपाय
ओट्स में थोड़ा सा दही मिलाकर इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दे अब कुछ देर के बाद इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे के बाद चेहरा साफ़ कर ले इससे चेहरे पर चमक आने के साथ ही डेड सेल्स भी साफ हो जाते हैं. और चेहरे में कसावट आने लगती है.
केले का फेस पैक का घरेलु उपाय
एक केले को अच्छी तरह मैश करने के बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के बाद चेहरा धो ले केले से बना ये फेस पैक चेहरे में निखार लाने के साथ ही चेहरे की त्वचा को टाइट और मॉइश्चराइज्ड करता है.
मेथी के दाने का घरेलु उपाय
मेथी के दानों को रातभर भिगोने के लिए रख दे. सुबह इनका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे साफ़ व ताजे पानी से धो ले. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटमिन्स चेहरे की ढीली स्किन में कसाव लाते है.
शहद और एलोवीरा का घरेलु उपाय
एलोवीरा जैल में 1 चम्मच शहद अच्छी तरह से मिक्स कर फेस पैक बना ले. अब इस फेस पैक को 15 - 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को धो लें। रोजाना यह उपाय आजमाने से जल्द ही ढीली हुई त्वचा टाइट होनी शुरू होने लगती है.
अंडे का मास्क का घरेलु उपाय
अंडे के सफेद भाग को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले जब यह सूख जाए तो चेहरे को अच्छी तरह से धो ले. ये त्वचा में कोलाजेन का निर्माण करता है। जिससे जल्द ही ढीली पड़ चुकी स्किन में कसावट आने लगती है.
कॉफ़ी पाउडर का घरेलु उपाय
एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच शहद और दो चमच कच्चा दूध मिलाकर फेस मास्क तैयार कर ले. अब इस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा ले इसके बाद चेहरे को पानी से साफ़ कर ले ये घरेलु नुस्खा चेहरे को टाइट और चमकदार बनाता है.
Comments
Post a Comment