स्टडी टेबल वास्तु उपाय

 

स्टडी टेबल वास्तु उपाय

स्टडी टेबल से जुड़े


वास्तु उपाय


बच्चे की स्टडी टेबल पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ होनी चाहिए  ऐसा होने से कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।


स्टडी रूम में पानी रखने की जगह, मंदिर, एवं घड़ी उत्तर या पूर्व दिशा में उपयुक्त होती है।


स्टडी टेबिल गोलाकार या अंडाकार की जगह आयताकार हो।


टेबिल के टाप का रंग सफेद दूधिया हो। 


कम्प्यूटर टेबिल पूर्व मध्य या उत्तर मध्य में रखें इसे ईशान कोण में कदापि न रखे।


पढ़ाई की टेबल या बच्चे के पढ़ने के स्थान को हमेशा साफ रखें।


वास्तुशास्त्र के अनुसार बच्चों की पढ़ाई की टेबल पर टेबल लैंप रखने से आपके बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है.


वास्तुअनुसार स्टडी टेबल व कुर्सी के ऊपर सीढ़ियाँ, बीम, कॉलम नहीं होने चहिये. 


Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો