एक्वेरियम वास्तु उपाय

 

एक्वेरियम वास्तु उपाय

एक्वैरियम से जुड़े


वास्तु उपाय


एक्वैरियम या असली पौधों को बेडरूम में नहीं रखें।


ड्राइंग रूम में अक्वेरियम या कृत्रिम पानी का फव्वारा उत्तर-पूर्व कोना यानी ईशान कोण में बढ़िया माना गया है।


वास्तु अनुसार एक्वेरियम में मछलियों की संख्या कम से कम नौ होनी चाहिए।


प्राकृतिक रोशनी के नीचे एक्वेरियम रखने से मानसिक तनाव कम होता है। एक्वेरियम के अंदर बहते पानी की आवाज से घर में पजैसिव एनर्जी का प्रवाह होता है।


वास्तु अनुसार घर का दक्षिण-पूर्वी भाग, एक्वेरियम रखने के लिए शुभ माना जाता है।


घर के उत्तरी या पूर्वी भाग में भी एक्वेरियम रखा जा सकता है.


अगर आपके एक्वेरियम की कोई मछली मर जाती है तो उसे जल्दी से जल्दी हटाकर उसके स्थान पर नई मछली को फिश टैंक में डालें।


एक्वेरियम में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करनी चाहिए.


शयनकक्ष अथवा रसोईघर में एक्वेरियम रखना शुभ नहीं मना जाता है.


दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और खुशियां बनाए रखने के लिए इसे मुख्य द्वार के बाईं ओर रखना चाहिए.


Comments

Popular posts from this blog

ગાયત્રી શતક પાઠ અને ગાયત્રી ચાલીસા

ભક્તિ ચેનલ ઓલ નામ

Anand No Garbo With Gujarati Lyrics - આનંદ નો ગરબો