निमोनिया रोग का घरेलू इलाज
निमोनिया रोग का घरेलू इलाज
लहसुन को नियमित अपने खाने में शामिल करें क्योंकि यह प्राकृतिक एंटीबायटिक के रूप में जाना जाता है। यह शरीर में रोगाणुओं को खतम करता है।
हल्दी को खाने में जरुर डालें क्योंकि निमोनिया को जल्द खतम करने में सहायक होती है।
लहसुन की ही तरह अदरक भी सांस से संबन्धित समस्या को दूर करती है। इसे चाय में डाल कर सुबह पियें। यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसे डॉक्टर भी लेने को बोलते हैं। यह खराब बैक्टीरिया को शरीर से बाहर निकालती है। इसे दिन में 6 बार लेना चाहिये।
विटामिन सी से युक्त बहुत सारे फल मिल जाएंगे, इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।
इस रोग में बहुत सारा पानी पीना चाहिये। इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा।
यह केवल आंखों के लिये ही नहीं बल्कि फेफड़ों के लिये भी अच्छा होता है। निमोनिया होने पर गाजर का जूस जरुर पीना चाहिये क्योंकि इसमें बहुत सारा विटामिन ए होता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिर्च में इंफेक्शन से लड़ने की बहुत ताकत होती है। इसलिये इसे निमोनिया होने पर जरुर खाएं।
निमोनिया के खतरनाक बैक्टीरिया से तिल के बीज छुटकारा दिलाते हैं।
इसमें बहुत सारी शक्ति होती है। इस बीमारी के दौरान आपको मेथी अवश्य खाना चाहिये।
जिन्हें निमोनिया हो उन्हें दूध के बने उत्पादों से दूरी बना कर रखनी चाहिये। इस दौरान काली चाय का सेवन करना चाहिये।
चुकंदर में बहुत सारी उर्जा होती है और यह शरीर के अंदर का इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है। इस बीमारी में आपको इसका सेवन जरुर करना चाहिये।
अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तो, सी फूड खाइये ना कि पशु का मांस। मछली जैसे, ट्यूना और साल्मन आदि मछलियों में बहुत सारा ओमेगा फैटी एसिड होता है जो कि बीमार शरीर की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment